Promoted by

...

Admission Enquire Now

Why K.S. MEMORIAL?

ट्रस्ट दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत एक उत्कृष्ट ट्रस्ट है जो कि दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार  की सेवाऐं उपलब्ध कराती है यथा: विद्यालयी शिक्षा, उपचारात्मक शिक्षा, शैक्षणिक मार्गदर्शन एवं परामर्श,  श्रवण क्षमता की जाँच, स्पीच थेरैपी, मनोवैज्ञानिक जाँच एवं व्यवहार परिमार्जन इत्यादि। इसके अतिरिक्त भारत सरकार के राष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से  दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करके विकलांगों के लिए नैदानिक एवं फिटमेंट कैम्पों का आयोजन   करना एवं नियमानुसार चिन्हित पात्र विकलांगों को उनकी दिव्यांगता के आधार पर हियरिंग एड, ट्राइ साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, छङी तथा कृत्रिम अंग आदि प्रदान करना । ट्रस्ट दिव्यांग बच्चों के लिए मानव संसाधन विकास हेतु भारतीय पुनर्वास परिषद्, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त विषेश शिक्षा में  दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का संचालन।